केजरीवाल ने ओला-उबर की टैक्सियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की दी चेतावनी
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार द्वारा निर्दिष्ट दरों से अधिक किराया वसूलने को लेकर आज एप्प आधारित टैक्सियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जिसमें परमिट निरस्त करना और वाहनों को जब्त करना शामिल है. केजरीवाल ने आज ट्वीट किया, ‘सरकार द्वारा निर्दिष्ट दरों से अधिक किराया वसूलने वाली एप्प […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 5:40 PM
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार द्वारा निर्दिष्ट दरों से अधिक किराया वसूलने को लेकर आज एप्प आधारित टैक्सियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जिसमें परमिट निरस्त करना और वाहनों को जब्त करना शामिल है. केजरीवाल ने आज ट्वीट किया, ‘सरकार द्वारा निर्दिष्ट दरों से अधिक किराया वसूलने वाली एप्प आधारित टैक्सियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी जिसमें परमिट निरस्त करना और वाहनों को जब्त करना शामिल है.’
Strict action, incl permit cancellation n impounding vehicle, to be taken against taxis which charge rates more than govt prescribed rates
सरकार को एप्प आधारित टैक्सी सेवा कंपनियों ओला और उबर के खिलाफ भीडभाड के समय किराया बढाने की कुछ शिकायतें मिली हैं जिसके बाद सरकार ने यह रख अपनाया है. आज भी कथित तौर पर टैक्सियों के किराये में बढोतरी की खबरें मिलीं जब सम-विषम योजना के दूसरे चरण का पहला पूरा कामकाजी दिवस है. आज दफ्तर, स्कूल और अन्य संस्थान लंबे सप्ताहांत के बाद खुले थे.
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने मुसाफिरों से एप्प आधारित टैक्सी सेवा कंपनियों द्वारा अधिक किराया वसूली के खिलाफ 011-42400400 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है. राय ने कहा, ‘अगर हमें किसी एप्प-आधारित टैक्सी सेवा के मनमानेपन के खिलाफ शिकायत मिलती है तो हम उनकी कारें जब्त कर लेंगे.’
इससे पहले केजरीवाल दिल्ली सचिवालय में अपने दफ्तर राय की कार में पहुंचे. 15 अप्रैल को सम-विषम योजना के दूसरे चरण की शुरुआत के बाद आज पहले कामकाजी दिन में सुबह के समय आईटीओ और अक्षरधाम के पास भारी यातायात देखा गया. राय ने कहा, ‘आज सम-विषम का वास्तविक परीक्षण है. योजना के पहले चरण की तरह हमें दूसरे चरण को सफल बनाना होगा.’