”शक्तिमान” की मौत पर बोले गणेश जोशी, जिम्मेदार हूं तो ”काट दो मेरी टांग”
देहरादून : भाजपा के प्रदर्शन के दौरान घायल होने के बाद देश विदेश में सहानुभूति का विषय बन गये उत्तराखंड पुलिस के घोडा ‘शक्तिमान’ जिंदगी की जंग हार गया है. एक माह से ज्यादा समय तक जीवन से संघर्ष करने के बाद ‘शक्तिमान’ ने बुधवार शाम यहां दम तोड दिया. इस मामले में आरोपी भाजपा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 8:46 AM
देहरादून : भाजपा के प्रदर्शन के दौरान घायल होने के बाद देश विदेश में सहानुभूति का विषय बन गये उत्तराखंड पुलिस के घोडा ‘शक्तिमान’ जिंदगी की जंग हार गया है. एक माह से ज्यादा समय तक जीवन से संघर्ष करने के बाद ‘शक्तिमान’ ने बुधवार शाम यहां दम तोड दिया. इस मामले में आरोपी भाजपा विधायक गणेश जोशी ने कहा है कि मेरी गलती से ‘शक्तिमान’ की मौत नहीं हुई. यदि इस मामले में मैं गलत पाया जाता हूं तो मेरे पैर को भी काट दिया जाए. आपको बता दें कि इस मामले में जोशी जेल भी जा चुके हैं और फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं.
Very sad. I already said that I am not at fault,if found guilty then cut my leg-Ganesh Joshi,BJP MLA on Shaktimaan pic.twitter.com/0qvdpDaZTe
इधर, केंद्रीय मंत्री और पशु अधिकारों की पैरोकार मेनका गांधी ने पुलिस के घोडे शक्तिमान की मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को गिरफ्तार करने की बात करते हुए मांग की कि अब पशुओं को पुलिस बलों का हिस्सा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं शक्तिमान की मौत से बहुत दुखी हूं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. घोडों को अब हमारे पुलिस बल का हिस्सा नहीं होना चाहिए. कल हुई मौत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा सदानंद दाते ने बताया कि शक्तिमान की बुधवार शाम पुलिस लाइंस में मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि गत 14 मार्च को पैर की हड्डी टूटने से घायल हुए शक्तिमान का आपरेशन कर उसे कृत्रिम टांग लगायी गयी थी लेकिन वह चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाया था और उसकी मौत हो गयी. दाते ने बताया कि घोडे को पट्टी आदि करते समय एनेस्थीसिया देना पडता था और प्रारंभिक जांच में उसकी मौत की वजह एनस्थीसिया का शाक लग रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि शक्तिमान का पोस्टमार्टम किया गया है और उसकी मौत के सही कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. दाते ने बताया कि देर शाम उसे पुलिस लाइंस में ही दफना दिया गया। शक्तिमान वर्ष 2006 से उत्तराखंड पुलिस में अपनी सेवाये दे रहा था.