नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सम विषम योजना पर आज लोकसभा में करारा प्रहार करते हुए राजद से निष्कासित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि यह एक ऐसी योजना है जो भ्रष्टाचार को बढावा देने, आम लोगों, गृहणियों और स्कूली बच्चों को परेशान करने वाली है. शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए राजेश रंजन ने कहा कि इस सम-विषम योजना से केवल सीएनजी कपंनियों और कार एवं बस निर्माता कंपनियों को फायदा होगा और प्रदूषण रोकने में इससे कोई मदद नहीं मिलने वाला है.राज्यसभा में कांग्रेस के अानंद शर्मा व जदयू के केसी त्यागी ने ऑड-इवन फार्मूले से सांसदों को छूट देने की मांग की.वहीं, सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि इस संबंध में संबंधित ऑथिरिटी से सलाह ली जायेगी, ताकि सांसदों के कर्तव्य निर्वहन में किसी तरह की बाधा नहीं पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें