गांधीनगर : गांधीनगर नगर निगम के चुनाव में आज कुल 32 सीटोंं के लिए हुई मतगणना में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने 16-16 सीटों पर जीत दर्ज की और वे बराबरी पर रहे. अब लॉटरी प्रणाली से निर्णय से तय होगा कि जीएमसी पर किसका शासन होगा. गांधीनगर के क्लेक्टर रवि शंकर ने बताया, ‘‘दोनों दलों ने 16-16 सीटों पर जीत हासिल की है और इसके कारण चुनाव परिणाम बराबरी पर रहा. 28 सीटों पर मतगणना के बाद कांग्रेस 15 सीटों पर आगे थी जबकि भाजपा 13 सीटोंपर. आठवें और आखिरी वार्ड के अंतिम चरण की मतगणना में भाजपा तीन सीटों पर जीत गयी जबकि कांग्रेस एक सीट पर विजय रही. इससे परिणाम बराबरी पर रहा.’
संबंधित खबर
और खबरें