बॉयोमैक्स फ्यूल्स लिमिटेड में लगी आग हुई भयावह, देखें वीडियो
विशाखापटनम : बॉयोमैक्स फ्यूल्स लिमिटेड में लगी आग बुझने का नाम ले रही है. 41 बचावकर्मी अब भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं लेकिन लगातार दो दिन बाद भी उन्हें कामयाबी नहीं मिल पायी. आज इंडियन नेवी ने एरियल सर्वे किया जिसमें प्लांट के अंदर की तसवीर सामने आयी है.... गौरतलब है कि दो […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 10:33 PM
विशाखापटनम : बॉयोमैक्स फ्यूल्स लिमिटेड में लगी आग बुझने का नाम ले रही है. 41 बचावकर्मी अब भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं लेकिन लगातार दो दिन बाद भी उन्हें कामयाबी नहीं मिल पायी. आज इंडियन नेवी ने एरियल सर्वे किया जिसमें प्लांट के अंदर की तसवीर सामने आयी है.
#WATCH: Fire continues to rage at Biomax Fuels in Visakhapatnam, 41 fire tenders still battling to douse the flameshttps://t.co/YdhrJp65cJ
गौरतलब है कि दो दिन पहले बॉयोमैक्स फ्यूल लिमिटेड में आग लग गयी थी, उसके बाद से बचावकर्मी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अबतक आग पर काबू पाया नहीं जा सका है.