उत्तराखंड के 13 जिलों में भयंकर आग, एनडीआरफ ने संभाला मोरचा अबतक छह की मौत
देहरादून : बढ़ती गरमी के कारण उत्तराखंड के 13 जिलों के जंगल में आग लग गयी है. इस आग में अबतक छह लोगों के मारे जाने की खबर है. आग पर नियंत्रण के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है. कई इलाकों में आग पर नियंत्रण भी कर लिया गया है. हालात के मद्देनजर वन […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 4:21 PM
देहरादून : बढ़ती गरमी के कारण उत्तराखंड के 13 जिलों के जंगल में आग लग गयी है. इस आग में अबतक छह लोगों के मारे जाने की खबर है. आग पर नियंत्रण के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है. कई इलाकों में आग पर नियंत्रण भी कर लिया गया है. हालात के मद्देनजर वन कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है.
3 NDRF teams comprising 135 personnel deployed in Manda Khal,Pauri(Garhwal)to control fire in forests in Uttarakhand pic.twitter.com/tzaZ4qb0vn