PM MODI की क्लास में छूटे सांसदों के पसीने, जानें कैसे

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में भाजपा सांसदों से कुछ करने को कहा जिससे सरकार के कामों की जानकारी जनता को हो. सांसदों की क्लास लगाते हुए प्रधानमंत्री ने पूछा कि आप लोग गांवों में जाते हो? आजतक कितनी बार गांव गए हो और वहां के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 9:53 AM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में भाजपा सांसदों से कुछ करने को कहा जिससे सरकार के कामों की जानकारी जनता को हो. सांसदों की क्लास लगाते हुए प्रधानमंत्री ने पूछा कि आप लोग गांवों में जाते हो? आजतक कितनी बार गांव गए हो और वहां के परिवेश में रहे हो? प्रधानमंत्री ने पूछा कि आप लोग सरकार की योजनाओं को आम जनता के बीच ले जा रहे हो या नहीं? यदि आप ऐसा नहीं कर रहे हो तो सरकार की योजनाओ की जनता को कैसे जानकारी होगी ?

मोदी सरकार के काम
प्रधानमंत्री ने एनडीए सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश बैठक में प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि 3 करोड़ 18 लाख नए गैस कनेक्शन आम जनता को दिए गए. उन्होंने कहा कि मुद्रा बैंक से भी तीन करोड़ लोगों को फायदा पहुंचा है. क्या आप लोगों ने इस कार्य से जनता को अवगत कराया? जब तक आप उन्हें सरकार के कार्य सेअवगतनहीं कराईएगा तो जनता को कैसे पता चलेगा की सरकार लोगों के हित में काम कर रही है?

यूपीए पर साधा निशाना

पूर्ववर्त्ती यूपीए सरकार पर बैठक के दौरान पीएम मोदी ने निशाना साधा और कहा कि पुरानी सरकार अपनी योजनाओं का ढिंढोरा जमकर पिटती थी जिससे लोग प्रभावित होते थे. आप लोग कम से कम सही काम की जानकारी तो लोगों तक पहुंचायें. प्रधानमंत्री ने सांसदों ने सीधा सवाल पूछा कि ऊर्जा उत्सव मानाने की बात हुई थी क्या आप लोंगों ने इसकी जानकारी जनता तक पहुंचाई.

ऊर्जा उत्सव पर क्लास

प्रधानमंत्री ने सांसदों से पूछा कि किस-किस सांसद ने अपने क्षेत्र में ऊर्जा उत्सव का त्योहार मनाया. उन्होंने कहा कि अगर आप लोग ही जनता को सरकार के काम के बारे में नहीं बताएंगे तो जनता के बीच सरकार के कामों की जानकारी कैसे प‍हुंचेगी. संसदीय दल की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने पार्टी सांसदों को अगस्ता डील पर पार्टी के रूख के बारे में भी जानकारी दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version