देहरादून : उत्तराखंड में ज्यादातर स्थानों पर कल रात भर हुई हल्की से मध्यम बारिश ने पूरे राज्य के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिये चलाये जा रहे अभियान को बहुत बडी राहत पहुंचायी है. पिछले तीन महीने से प्रदेश में लगी वनाग्नि अब तक करीब ढाई हजार हेक्टेअर बहुमूल्य वनसंपदा लीलने के साथ ही सात व्यक्तियों की जान भी ले चुकी है. मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि कल शाम पहाडों में ऊंचाई वाले स्थानों पर तथा मैदानी क्षेत्रों में रात भर हल्की से मध्यम बारिश हुई.उन्होंने बताया कि पिथौरागढ जिले के मुनस्यारी में 11 मिमी, जबकि देहरादून में सात मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें