श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के अडिजन गांव में बीती रात कुछ आतंकियों ने पुलिस चौक पर हमला कर दिया इतना ही नहीं आतंकियों ने पुलिस से उनके हथियार भी लूट लिये. घटना रात के उस वक्त की है जब पुलिस के जवान अडिजन गांव के बाहर बनी चौकी की सुरक्षा कर रहे थे. बताया जा रहा है कि चौकी में उस समय तीन जवान डि्यूटी पर तैनात थे. आपको बता दें कि अल्पसंख्यक आबादी वाले अडिजन गांव के बाहर ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए एक चौकी स्थापित की गई है जिसकी सुरक्षा के लिए चार जवानों की नियुक्ति यहां की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें