कासरकोड (केरल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि केरल में अब तक यूडीएफ और एलडीएफ की ‘समझौते और अनुबंध’ की राजनीति का शासन रहा है और दोनों ही पक्षों ने राज्य के शिक्षित मतदाताओं का ‘अपमान’ किया है. मोदी ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘केरल में राजनीति का एक नया मॉडल आया है. यह एक-दूसरे को बचाने के लिए तालमेल, समझौते, भ्रष्टाचार और अनुबंध की राजनीति है.” राज्य में एलडीएफ और यूडीएफ दोनों पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘‘यूडीएफ और एलडीएफ के बीच करार का शासन है. पांच साल तक तुम शासन करो और अगले पांच साल हम शासन करेंगे.” इसी तरह से ये दोनों मोर्चे राज्य की सत्ता में लौटते रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें