केरल में शिक्षित लोगों का हो रहा है अपमान : पीएम मोदी

कासरकोड (केरल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि केरल में अब तक यूडीएफ और एलडीएफ की ‘समझौते और अनुबंध’ की राजनीति का शासन रहा है और दोनों ही पक्षों ने राज्य के शिक्षित मतदाताओं का ‘अपमान’ किया है. मोदी ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘केरल में राजनीति का एक नया मॉडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 1:52 PM
feature

कासरकोड (केरल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि केरल में अब तक यूडीएफ और एलडीएफ की ‘समझौते और अनुबंध’ की राजनीति का शासन रहा है और दोनों ही पक्षों ने राज्य के शिक्षित मतदाताओं का ‘अपमान’ किया है. मोदी ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘केरल में राजनीति का एक नया मॉडल आया है. यह एक-दूसरे को बचाने के लिए तालमेल, समझौते, भ्रष्टाचार और अनुबंध की राजनीति है.” राज्य में एलडीएफ और यूडीएफ दोनों पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘‘यूडीएफ और एलडीएफ के बीच करार का शासन है. पांच साल तक तुम शासन करो और अगले पांच साल हम शासन करेंगे.” इसी तरह से ये दोनों मोर्चे राज्य की सत्ता में लौटते रहे हैं.

आगामी 16 मई को केरल में होने जा रहे चुनाव के प्रचार के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए मोदी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और माकपा के बीच के गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों ही दल केरल के शिक्षित लोगों का ‘अपमान’ कर रहे हैं और लोगों को दोनों दलों की तालमेल की राजनीति को समझना चाहिए. मोदी ने माकपा की ‘हिंसा की राजनीति’ पर भी हमला बोला और कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए मार्क्सवादी पार्टी के नेतृत्व वाले एलडीएफ की ओर से बनाए गए उम्मीदवार कई वर्ष पहले थालासेरी में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आरोपी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version