आज लोकसभा में BJP के निशाने पर होंगे सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा

नयी दिल्ली : संसद और उसके बाहर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर लोकसभा में निशाना साधने का प्लान बनाया है. भाजपा रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े कथित घोटालों को लेकर सोमवार को कांग्रेस को लोकसभा में घेरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 9:22 AM
an image

नयी दिल्ली : संसद और उसके बाहर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर लोकसभा में निशाना साधने का प्लान बनाया है. भाजपा रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े कथित घोटालों को लेकर सोमवार को कांग्रेस को लोकसभा में घेरने की तैयारी कर रही है. भाजपा के सांसद किरीट सोमैया ने वाड्रा से जुडे कथित घोटाले का मुद्दा उठाने के लिए लोकसभा में नोटिस दिया है और इस संदर्भ में प्रवर्तन निदेशालय को पत्र भी लिखा है.

अगस्तावेस्टलैंड मामले को लेकर कांग्रेस पर भाजपा के हमले का नेतृत्व कर रहे किरीट सोमैया ने वाड्रा पर बेनामी लेन देन और ‘गैर पारदर्शी’ धनराशि को ठिकाने लगाने के लिए कई कंपनियां खडी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोकसभा में मुद्दा उठाउंगा .’ सोमैया ने ईडी के निदेशक को वाड्रा से संबंधित ‘सौर भूमि घोटाले’ में संलिप्त कंपनियों को लेकर पत्र भी लिखा है. उन्होंने गैर पारदर्शी भूमि सौदे, बेनामी लेन देन, धनशोधन, किसानों के साथ धोखाधडी करने का आरोप लगाते हुए पत्र में लिखा है, ‘‘मैंने पूर्व में रॉबर्ट वाड्रा समूह के सौर परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न गैर पारर्दर्शी लेन देन का ब्यौरा सौंपा था.’

उन्होंने इन कथित अपराधों के लिए कार्रवाई की मांग की है. मुंबई उत्तर पूर्व के सांसद सोमैया संसद की उर्जा समिति के प्रमुख भी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version