श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में इस साल तीन महिलाओं सहित दस उम्मीदवारों ने इस बार प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा पास की जिसके परिणाम कल घोषित हुए थे. वहीं अनंतनाग के अतहर आमिर उल शफी खान (23) ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है.जिन तीन महिलाओं ने परीक्षा पास की है उनमें सीमा नबी कासबा, दीबा फरहत और रुवेदा सालम कश्मीर घाटी की हैं.दीबा और रुवेदा ने पहले भी परीक्षा पास की थी सीमा ने दूसरे प्रयास में इस बार 209वां स्थान हासिल किया है.
संबंधित खबर
और खबरें