डीयू ने कहा, मोदी की डिग्री पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं

नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने आम आदमी पार्टी के इन आरोपों से इनकार किया कि उसने केंद्र सरकार के दबाव के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री का ‘‘प्रमाणन” किया है और कहा है उसने कानून के अनुसार कार्रवाई की है. दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार तरुण दास ने कहा, ‘‘कुछ ‘आप’ नेता कल विश्वविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 2:43 PM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने आम आदमी पार्टी के इन आरोपों से इनकार किया कि उसने केंद्र सरकार के दबाव के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री का ‘‘प्रमाणन” किया है और कहा है उसने कानून के अनुसार कार्रवाई की है. दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार तरुण दास ने कहा, ‘‘कुछ ‘आप’ नेता कल विश्वविद्यालय आए थे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री के मुद्दे पर कुलपति योगेश त्यागी से मुलाकात की थी.”

दास ने कहा, ‘‘वीसी ने उनसे कहा कि युनिवर्सिटी का आरटीआई सेल कानून के अनुरुप कार्रवाई करेगा लेकिन यह कहना गलत होगा कि युनिवर्सिटी किसी राजनीतिक दबाव में काम कर रही है.” दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से यह सफाई ‘आप’ शिष्टमंडल के विश्वविद्यालय के दौरे के एक दिन बाद आई है. आप नेता की मांग थी कि उन्हें मोदी की बीए की डिग्री के रेकार्ड की जांच करने की इजाजत दी जाए, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पडा.

‘आप’ नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि त्यागी ने उनसे यह ‘‘कहते हुए अपनी हालत समझने के लिए कहा कि उनपर ढेर सारा दबाव है.” ‘आप’ आरोप लगा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी की बीए और एमए की डिग्री फर्जी है और इसमें उनके नाम तथा कुल अंक समेत अनेक ‘‘गडबडियां” हैं. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर जारी हमलों के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने इसी हफ्ते कहा था कि बीए की डिग्री ‘‘प्रमाणिक” है. उन्होंने मोदी की मार्कशीट तथा डिग्री सर्टिफिकेट के बीच कथित गडबडियों को ‘‘मामूली गलती” करार दिया था.

दास ने यह भी कहा था कि युनिवर्सिटी के पास मोदी के स्नातक का सभी संबंधित रेकार्ड है. सोमवार को भाजपा ने ‘आप’ के आरोपों की काट करने के लिए अपने दो दिग्गजों – पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और वित्तमंत्री अरुण जेटली – को उतारा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version