नयी दिल्ली : राज्यसभा की 57 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 11 जून को कराए जाएंगे . इसमें शराब व्यवसायी विजय माल्या द्वारा खाली की गई एक सीट भी शामिल है. चुनाव आयोग ने आज यह जानकारी दी. पंद्रह राज्यों से 55 सदस्यों का कार्यकाल जून और अगस्त के बीच पूरा हो रहा है. राजस्थान और कर्नाटक से एक-एक सीट क्रमश: आनंद शर्मा (कांग्रेस) और विजय माल्या :निर्दलीय: द्वारा खाली की गई है और इनके लिए भी चुनाव कराए जाएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें