उज्जैन: दलितों के साथ अपने संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने यहां चल रहे सिंहस्थ कुंभ मेले की सफाई व्यवस्था में लगे पुरुष एवं महिला सफाईकर्मियों के साथ आज दोपहर का भोजन किया.भागवत ने आज यहां श्री गुरु कार्ष्णि आश्रम में सफाईकर्मियों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया. आश्रम के महंत स्वामी ओमकारनंदजी ने ‘ बताया कि आश्रम प्रबंधन द्वारा इस कार्यक्रम के लिये लगभग 1200 सफाईकर्मियों को बुलाया गया था. इस मौके पर पुरुषों को कमीज और पतलून जबकि महिलाओं को साडी और 100 रुपये नकद भेंट किये गये.
संबंधित खबर
और खबरें