मुंबई: तमिलनाडु में चुनाव अधिकारियों ने आज तडके तिरुपुर जिले में जांच के दौरान तीन कंटेनरों से करीब 570 करोड रुपये जब्त किए. इस नकदी के संबंध में भारतीय स्टेट बैंक ने आज शाम कहा कि वह बैंक की वैध नकदी है.भारतीय स्टेट बैंक ने आज शाम एक बयान में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के कहने पर उसके अधिकारी वाहन से 570 करोड रुपए लेकर आंध्रप्रदेश में अस्थाई नकदी जमा स्थल जा रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें