नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 13 वार्डों के लिए उपचुनाव के तहत आज हुए मतदान में करीब 46 प्रतिशत मतदान हुआ. इन उपचुनावों को आप सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा है.राजधानी के तीनों निगमों के 13 वार्डों के लिए उपचुनाव कराए जा रहे हैं. एसडीएमसी के तहत सात वार्ड हैं जबकि एनडीएमसी के तहत चार और ईडीएमसी के तहत दो वार्ड हैं. गर्मी की अनदेखी करते हुए मतदाता सुबह से ही कतारों में लगे थे. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि 6,68,870 मतदाताओं में से 45.9 प्रतिशत ने अपने मतदान के अधिकार का उपयोग किया. मतदान शांतिपूर्ण रहा.
संबंधित खबर
और खबरें