नयी दिल्ली : गुजरात में कुछ दिनों से जारी आंदोलन और हिंसा की घटना के बाद भाजपा शीर्ष नेतृत्व कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन की छुट्टी हो सकती है. राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व ये बडा़ कदम उठा सकता है.सूत्रों के अनुसार,ओम माथुर कमेटी की रिपोर्ट में आनंदी बेन सरकार के बारे में अच्छे तथ्य उभर कर सामने नहीं आये हैं. भाजपा के सांगठनिक ताने-बाने में अहम स्थान रखने वाले व प्रचारक पृष्ठभूमि से आने वाले ओम माथुर की सलाह को पार्टी हल्के में नहीं ले सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें