अफ्रीकी नागरिकों पर हमले से सुषमा चिंतित, राजनाथ और जंग से की बात
नयी दिल्ली : अफ्रीकी नागरिकों पर हमले की ताजा घटनाएं और कांगो के एक युवक की हत्या पर अफ्रीकी देशों के राजदूतों के रोष के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अफ्रीकी बाशिंदों की सुरक्षा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 12:39 PM
नयी दिल्ली : अफ्रीकी नागरिकों पर हमले की ताजा घटनाएं और कांगो के एक युवक की हत्या पर अफ्रीकी देशों के राजदूतों के रोष के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अफ्रीकी बाशिंदों की सुरक्षा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से बात की. सरकार ने मृत युवक का शव कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य भेजने का भी फैसला किया. सुषमा ने कहा कि सिंह और जंग दोनों ने उन्हें आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
I have spoken to Shri Raj Nath Singh ji and Lt Governor Delhi reg attack on African nationals in South Delhi yesterday./1
विदेशमंत्री ने अपने ट्विटर संदेश में कहा, ‘‘मैंने दक्षिण दिल्ली में अफ्रीकी नागरिकों पर कल के हमले के बारे में श्री राजनाथ सिंह जी और दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर से बात की.’ सुषमा ने कहा, ‘‘उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे और लोगों को संवेदनशील बनाने का अभियान भी उन क्षेत्रों में चलाया जाएगा जहां अफ्रीकी नागरिक रहते हैं.’
Spoke to CP Delhi regarding the incident of physical assault against certain African nationals in New Delhi. Such incidents are condemnable.
विदेशमंत्री ने एक अन्य ट्विटर संदेश में कहा, ‘‘मैंने राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और सचिव अमर सिन्हा को अफ्रीकी छात्रों से मिलने को कहा है जिन्होंने जंतर मंतर पर प्रदर्शन की घोषणा की है.’ अफ्रीकी बाशिंदों पर हमले के बाद विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) अमर सिन्हा अफ्रीकी समुदाय के साथ संपर्क में हैं.
सुषमा ने बातचीत के बाद कहा कि उन्हें गृह मंत्री की ओर से दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन मिला है. विदेश मंत्री से बात करने के बाद राजनाथ सिंह ने पुलिस कमिश्नर से बात भी की और ट्वीट इस तरह की घटना की निंदा की.