नाइजीरियाई छात्र देश के लिए समस्या, इन्हें वापस भेजने के लिए बने कानून : गोवा के पर्यटन मंत्री
पणजी : देश में अफ्रीकी और नाइजीरियाई मूल के लोगों पर हो रहे हमले और उनकेकथित रूप सेआपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की खबरें इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है. इस मुद्दे को और हवा दे दी है गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर ने. उन्होंने कहा है कि ‘ नाइजीरियाई नागरिक गोवा ही […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 5:53 PM
पणजी : देश में अफ्रीकी और नाइजीरियाई मूल के लोगों पर हो रहे हमले और उनकेकथित रूप सेआपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की खबरें इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है. इस मुद्दे को और हवा दे दी है गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर ने. उन्होंने कहा है कि ‘ नाइजीरियाई नागरिक गोवा ही नहीं, पूरे देश के लिए समस्या बन चुके हैं.