पणजी : गोवा में नाइजीरियाई नागरिकों के लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. गोवा के कई अहम मंत्री नाइजीरियाई लोगों की लाइफ स्टाइल और उनके व्यवहार को लेकर सीधे टिप्पणी कर चुके हैं. अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का. उन्होंने कहा कि नाइजीरिया के लोगों को देश से बाहर जाने के लिए कह देना चाहिए. हमें नाइजीरिया से आये पर्यटक नहीं चाहिए. रवि यही नहीं रूके. उन्होंने नाइजीरिया के लोगों के लिए अपमानजनक शब्द ‘हबशी’ का भी प्रयोग कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि यह लोग सिर्फ गोवा के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए समस्या पैदा कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें