लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कई मुद्दों पर पार्टी का मत रखा. रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से रघुराम राजन को हटाये जाने के सवाल पर उन्होंने आज साफ कर दिया कि भाजपा ने कभी नहीं कहा कि रघुराम राजन को हटाया जाना चाहिए. अगर किसी ने इस पर अपनी राय रखी है तो यह उनका व्यक्तिगत मत है.पार्टी उससे सहमत नहीं है. ध्यान रहे कि भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी राजन को पद से हटाने की मांग प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदीसे कर रहे हैं और उन्होंने इसके लिए उन्हें पत्र भी लिखा है.उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तरप्रदेश चुनाव के लिए हमने अभी अपना कोई चेहरा तय नहीं किया है.
संबंधित खबर
और खबरें