भाजपा ने RBI गवर्नर रघुराम राजन को हटाने की बात कभी नहीं कही : अमित शाह

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कई मुद्दों पर पार्टी का मत रखा. रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से रघुराम राजन को हटाये जाने के सवाल पर उन्होंने आज साफ कर दिया कि भाजपा ने कभी नहीं कहा कि रघुराम राजन को हटाया जाना चाहिए. अगर किसी ने इस पर अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 4:56 PM
feature

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कई मुद्दों पर पार्टी का मत रखा. रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से रघुराम राजन को हटाये जाने के सवाल पर उन्होंने आज साफ कर दिया कि भाजपा ने कभी नहीं कहा कि रघुराम राजन को हटाया जाना चाहिए. अगर किसी ने इस पर अपनी राय रखी है तो यह उनका व्यक्तिगत मत है.पार्टी उससे सहमत नहीं है. ध्यान रहे कि भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी राजन को पद से हटाने की मांग प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदीसे कर रहे हैं और उन्होंने इसके लिए उन्हें पत्र भी लिखा है.उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तरप्रदेश चुनाव के लिए हमने अभी अपना कोई चेहरा तय नहीं किया है.

इस मौके पर शाह विरोधी पार्टियों पर हमला करना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि दस सालों की यूपीए सरकार घोटालों की सरकार थी. अटल जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया ने कहना शुरू किया कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी और अब मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया यही कह रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version