बेंगलुरू : कर्नाटक में एक महिला पुलिस ऑफिसर ने फेसबुक में त्यागपत्र की घोषणा कर दी. महिला पुलिस अधिकारी अनुपमा शिनॉय ने अंग्रेजी में लिखा "Resigned & Jobless " इसके बाद से बवाल मच गया. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मंत्री का फोन होल्ड में रखने की वजह से इस महिला पुलिस ऑफिसर का ट्रांसफर कर दिया गया था. हालांकि इस मामले में अनुपमा शिनॉय ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया कि "अनुपमा शिनॉय एक काबिल महिला अधिकारी है. मैं समझता हूं कि उनकी सक्रियता की वजह से मंत्री परमेश्वर नायक को दिक्कत हो रही थी".
संबंधित खबर
और खबरें