आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने PM MODI की तारीफ की

नागपुर : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस के सामने भाषण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. भागवत ने कल शाम यहां संपन्न आरएसएस के तीन वर्षीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कल अमेरिकी कांग्रेस के सामने शानदार भाषण दिया जिसने विश्व के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 8:40 AM
feature

नागपुर : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस के सामने भाषण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. भागवत ने कल शाम यहां संपन्न आरएसएस के तीन वर्षीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कल अमेरिकी कांग्रेस के सामने शानदार भाषण दिया जिसने विश्व के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र अमेरिका को भारत की शक्ति की झलक दिखाई. उन्होंने कहा कि उनके भाषण ने दिखाया कि अब भारत सुपरपावर के रुप उभरा है और पूरे विश्व को भारत के समर्थन की जरुरत है.

वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की सबसे पुरानी राजनीतिक मित्र शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर तीखा हमला बोला है. शिवसेना के प्रवक्ता व सामना के संपादक संयज राउत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर के देशों की यात्रा करते रहते हैं, एक भी देश नहीं बचा होगा जहां प्रधानमंत्री नहीं गये होंगे, लेकिन कभी वे मराठवाड़ा आकर यहां के किसानों का हाल जान लें. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि केंद्र व भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार निजाम के शासन से भी बुरी है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के सफल दौरे के बाद मैक्सिको से दिल्ली लौट चुके हैं. अफगानिस्तान से शुरू हुई उनकी इस यात्रा आखिरी पडाव मैक्सिको रहा. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैक्सिको आपका धन्यवाद. भारत-मैक्सिको संबंधों में नये युग की शुरुआत हुई है और यह रिश्ता हमारे लोगों और पूरी दुनिया को फायदा पहुंचाने जा रहा है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version