बिना पैसे दिये दिल्ली में छत बना के दिखा दें मोदी जी, राजनीति छोड़ दूंगा : केजरीवाल
नयी दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी कर्मचारियों को सही समय पर पैसे ना मिलने को लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, दिल्ली को इन्होंने गटर बना दिया है. मोदी जी विदेश यात्राओं पर जाते हैं क्या वहा की राजधानी का हाल ऐसा है.... विदेश में सभी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 6:01 PM
नयी दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी कर्मचारियों को सही समय पर पैसे ना मिलने को लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, दिल्ली को इन्होंने गटर बना दिया है. मोदी जी विदेश यात्राओं पर जाते हैं क्या वहा की राजधानी का हाल ऐसा है.
विदेश में सभी राजधानी जगमगा रही है और दिल्ली गटर बनी हुई है. दुर्गंध फैल रही है. अगर भाजपा से एमसीडी संभल नहीं रहा तो वो छोड़ दें हम संभाल लेंगे. एमसीडी के कुछ लोगों के पास खूब पैसा है. बड़ी-बड़ी गाडि़यों में वेघूमते हैं. एमसीडी में बहुत भ्रष्टाचार है. इनके भ्रष्टाचार के कारण गरीब काचूल्हानहीं जल रहा. केंद्र भी एमसीडी को पैसा नहीं दे रहा है, क्योंकि नरेंद्र मोदी और अरूण जेटली को भी एमसीडी पर भरोसा नहीं है.