बेंगलुरु: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि अधिक संख्या में हो रहीमुठभेड़ोंके जरिए काफी संख्या में आतंकवादियों को मारा जा रहा है और इससे यह स्पष्ट हुआ है कि देश की खुफिया व्यवस्था मजबूत हुई है और आतंकवाद निरोधक नेटवर्क सुदृढ हो रहा है. पर्रिकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अधिक संख्या मेंमुठभेड़का मतलब है… हम अधिक संख्या में आतंवादियों को मार रहे हैं, हमारी खुफिया व्यवस्था मतबूत हुई है, हमारा आतंकवाद निरोधक नेटवर्क अबसुदृढ़हो रहा है. ‘
संबंधित खबर
और खबरें