नयी दिल्ली : दालों के दाम अभी भी 200 रुपये किलो के उंचे स्तर पर बने हुए हैं, वहीं दो प्रमुख सब्जियों टमाटर तथा आलू के दामो में तेजी बनी हुई है. अधिकारियों द्वारा कीमतों पर अंकुश के कई स्तरीय प्रयासों के बावजूद टमाटर 80 रुपये किलो तथा आलू 35 रुपये किलो पर पहुंच चुका है. दालों में उछाल की वजह इनकी आपूर्ति में 70 लाख टन से अधिक की कमी है. वहीं सूखे की वजह से टमाटर और आलू का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें