महिला फाइटर पायलटों को शामिल करना गर्व की बात: पीएम मोदी
नयी दिल्ली : वायुसेना में तीन महिलाओं को लडाकू विमानों की पायलट के तौर पर आज शामिल किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे बहुत गर्व और खुशी का विषय बताते हुए इसकी सराहना की. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी वायुसेना में लडाकू विमानों की महिला पायलटों के प्रथम बैच को शामिल होते देखना […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 6:19 PM
नयी दिल्ली : वायुसेना में तीन महिलाओं को लडाकू विमानों की पायलट के तौर पर आज शामिल किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे बहुत गर्व और खुशी का विषय बताते हुए इसकी सराहना की. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी वायुसेना में लडाकू विमानों की महिला पायलटों के प्रथम बैच को शामिल होते देखना बहुत ही गर्व और खुशी की बात है.
It is a matter of immense pride & joy to see the first batch of women fighter pilots being inducted in our Air Force. More power to them.