जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बीफ को लेकर हंगामा, इंजिनियर राशिद ने कहा- खाना हमारा मौलिक अधिकार
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज बीफ को लेकर जोरदार हंगामा हुआ जिसके बाद निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद सदन से बाहर चले गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्दलीय विधायक इंजिनियर राशिद ने बीफ बिल पर चर्चा की मांग की लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके बाद उन्होंने विधानसभा से वॉक आउट किया. विधानसभा के बाहर इंजीनियर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 11:24 AM
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज बीफ को लेकर जोरदार हंगामा हुआ जिसके बाद निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद सदन से बाहर चले गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्दलीय विधायक इंजिनियर राशिद ने बीफ बिल पर चर्चा की मांग की लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके बाद उन्होंने विधानसभा से वॉक आउट किया. विधानसभा के बाहर इंजीनियर राशिद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि खाना हमारा मौलिक अधिकार है जिसे कोई नहीं छीन सकता.
Srinagar (J&K): Uproar in assembly, independent MLA Engineer Rashid walks out of assembly over Beef Bill pic.twitter.com/WfXToSXPiF
राशिद ने कहा कि इस मामले में मैं कानूनी प्रक्रिया के तहत जाऊंगा. हमारे पास विकल्प उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि आज बीफबिलपर चर्चा होनी थी लेकिन इसपर चर्चा होने से रोका गया है और कार्यवाही से इसे बाहर कर दिया गया है. यदि वे इस बिल पर चर्चा नहीं चाहते हैं तो उन्हें इसे रिजेक्ट कर देना चाहिए.
We have a fundamental right to eat, pray etc. I will try to utilise the legal options available: Engineer Rashid pic.twitter.com/tzDnp46tNh
आपको बता दें कि पिछले साल बीफ मामले को लेकर सूबे में हंगामा हुआ था जिसके बाद से राजनीति तेज है. बीफ पार्टी देकर विवादों में आए जम्मू-कश्मीर के लोलाब से निर्दलीय विधायक इंजीनियर अब्दुल राशिद के काफिले पर मामले को लेकर हमला भी हो चुका है. मीडिया में खबर आई थी कि यह हमला विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया. भदेरवा इलाके में हुई इस वारदात में विधायक के साथ ही उनके प्रवक्ता भी घायल हो गए थे.
गौरतलब है कि विधायक द्वारा श्रीनगर के एमएलए हॉस्टल में बीफ पार्टी का अयोजन किया गया था जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ.