स्वामी ने मीडिया पर फोड़ा विवाद का ठिकरा

नयी दिल्ली: अपने राजनीतिक अंदाज में लौटते हुए भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में भरोसा जताया और उनकी दृढता की सराहना की जबकि उन्होंने पत्रकारों को आडे हाथ लिया . स्वामी ने कल दार्शनिक अंदाज में कुछ टिप्पणियां की थीं. मोदी ने सोमवार को एक टेलीविजन साक्षात्कार में भारतीय रिजर्व बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 6:24 PM
an image

नयी दिल्ली: अपने राजनीतिक अंदाज में लौटते हुए भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में भरोसा जताया और उनकी दृढता की सराहना की जबकि उन्होंने पत्रकारों को आडे हाथ लिया . स्वामी ने कल दार्शनिक अंदाज में कुछ टिप्पणियां की थीं. मोदी ने सोमवार को एक टेलीविजन साक्षात्कार में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन एवं वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों पर स्वामी के हमलों को अनुचित कहते हुए परोक्ष रुप से उन्हें झिडकी लगाई थी. स्वामी ने कल भगवान कृष्ण को उद्धृत करते हुए कहा था कि एक मानक में मामूली सा परिवर्तन करने से इसके प्रभावस्वरुप अन्य सभी मानकों में बदलाव होता है.

किन्तु आज राज्यसभा सदस्य ने कई विषयों पर टिप्प्णी की जिसमें यह बात भी शामिल थी कि पूर्व कैग विनोद राय जैसे किसी व्यक्ति का आरबीआई गवर्नर के रुप में स्वागत किया जा सकता है. स्वामी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा था और अब भी कह रहा हूं…भले ही आंधी..पानी कुछ भी आएं मैं मोदी के साथ खडा हूं. मैं उनकी दृढता का प्रशंसक हूं. कोई विदेशी ताकत उन्हें नहीं झुका सकती.’ मोदी ने कहा था कि प्रचार पाने की लालसा से देश का कोई भला नहीं होगा.

इस का परोक्ष जवाब देते हुए स्वामी ने ट्वीट किया, ‘‘नई समस्या जब प्रचार निरंतर राजनीतिक नेताओं का पीछा करता है. मकान के बाहर 30 ओवी, चैनलों से 200 मिस्ड काल और पापाराजी.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘प्रेस्टीट्यूट्स हर रोज जानबूझकर झूठी कहानियां बनाते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि मैं उनके उकसावे में आकर जवाब दूं. हा.. उन्हें ऐसी उम्मीद है.’ स्वामी ने यह भी कहा कि आज के आर्थिक एवं वित्तीय समाचारपत्रों ने इन समाचारों की पुष्टि की कि बैंकिंग संकट के बारे में उनकी जो भविष्यवाणी है वह आसन्न है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version