नयी दिल्ली: कांग्रेस आज सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ 11 जुलाई को हडताल का आह्वान करने वाले केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के समर्थन में सामने आयी . पार्टी ने इन सिफारिशों को पिछले 70 साल में सबसे खराब बताया और मोदी सरकार पर कर्मचारियों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया. पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारी निराश एवं हताश हैं क्योंकि सरकार ने सिफारिशों को बेहतर नहीं करने का निर्णय किया है.उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कर्मचारियों, जिन्हें पिछली सरकारों ने उनके वेतन में 40 प्रतिशत तक वृद्धि दी थी, अब उनके लिए महज 14.27 प्रतिशत की सिफारिश की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें