भोपाल: पिछले दिनों अपनी कैबिनेट से वयोवृद्ध नेताओं को हटाकर नए चेहरों को शामिल करने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने करीबी मंत्रियों को गृह, उद्योग, जल संसाधन जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है जबकि अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करने वालों को कम महत्व वाले विभागों का आवंटन किया है. नई कैबिनेट के गठन के बाद शिवराज ने विभागों के बंटवारे पर फैसले के लिए दो दिन से ज्यादा का वक्त लिया. बीती रात 10 बजे के बाद विभागों का आवंटन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें