नयी दिल्ली : ढाका में हुए आतंकी हमले के बाद मुस्लिम धर्मगुरू डॉ जाकिर नाइक जांच एजेंसियों की निगरानी में हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज डॉ जाकिर नाइक पर हो रही कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि हमने इस मामले में जांच एजेंसियों को आदेश जारी कर दिये हैं, जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि डॉ नाइक के सारे भाषणों की सीडी और उनके गतिविधियों की भी जांच हो रही है. जहां तक भारत सरकार की बात है हम किसी भी तरह से आतंकवाद के मुद्दे पर समझौता नहीं करेंगे.दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री वेंकैया नायडू ने आज शाम साढे 5 बजे गैर लाइसेंसी चैनलों के प्रसारण को लेकर एक बैठक बुलाई है. इसमें जाकिर की पीस टीवी के डाउनलिंक पर भी चर्चा की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें