तिरुवनंतपुरम/कोच्चि: पश्चिम एशिया गए केरल के 15 युवकों के कथित रूप से पिछले एक माह से लापता होने और उनके आईएस में शामिल होने का संदेह जताए जाने के बाद केरल सरकार ने आज जांच की घोषणा की और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इसे ‘‘एक बेहद गंभीर मामला” बताया. केरल के कासरगोड और पलक्कड जिलों के इन युवकों के परिवार वालों ने बताया कि उन्हें इन युवकों के बारे में पिछले एक माह से कोई जानकारी नहीं मिली है. लापता लोगों में एक दंपति शामिल है. परिवार वालों को संदेह है कि पश्चिम एशिया में धार्मिक अध्ययन के सिलसिले में गये इन युवकों को कट्टरपंथ ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. लापता लोगों की उम्र 30 साल से कम हैं. वे उच्च शिक्षाप्राप्त हैं और उनमें डॉक्टर भी शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें