भोपाल/गुवाहाटी : मध्य प्रदेश और असम में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का कहर जारी है. दोनों राज्यों में हजारों लोग प्रभावित हैं. मध्य प्रदेश में अब तक बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी भोपाल समेत 10 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जगह-जगह लोग फंसे हुए हैं. कई जिलों का आपस में संपर्क टूट गया है. लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना और होमगार्ड के जवानों की मदद ली जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें