राजनाथ ने कश्मीर में स्थिति की समीक्षा की, महबूबा से की बात

नयी दिल्ली : हिज्बुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर के मारे जाने और जम्मू-कश्मीर में हो रहे प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज स्थिति की समीक्षा की और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की और केंद्र की तरफ से उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 5:03 PM
an image

नयी दिल्ली : हिज्बुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर के मारे जाने और जम्मू-कश्मीर में हो रहे प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज स्थिति की समीक्षा की और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की और केंद्र की तरफ से उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि आधे घंटे की बैठक के दौरान गृह मंत्री को बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी के कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया गया। श्रीनगर से 83 किलोमीटर दूर कोकरनाग इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड में वानी को मार गिराया था.

कल उन्होंने महबूबा को फोन किया था और उन्हें केंद्र की तरफ से सहायता का आश्वासन दिया था. बैठक में गृह मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुनिश्चित किया जाए कि कश्मीर में अर्द्धसैनिक बल राज्य सरकार को शांति बहाल करने में यथाशीघ्र हरसंभव सहयोग करे. अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर में फंसे अमरनाथ यात्रियों को सुरक्षा के घेरे में बाहर लाया गया और यात्रा पर रवाना किया गया. जो लोग उंचाई वाले इलाकों में फंसे थे उन्हें वापस लाया गया.

जम्मू से आज लगातार दूसरे दिन भी यात्रा स्थगित रही. जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने कहा, ‘जम्मू से आज लगातार दूसरे दिन यात्रा स्थगित रही. यहां से श्रद्धालुओं का नया जत्था नहीं रवाना किया गया है.’ मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं एहतियात के तौर पर बंद कर दी गई हैं. अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों और कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाए जाने चाहिए.

घाटी के कुछ हिस्से में कश्मीरी पंडितों के घरों पर हमले किए गए. गृह मंत्री ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया जाना चाहिए और जरुरत पडने पर राज्य में अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों को भेजा जाना चाहिए. केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा कि घाटी में स्थिति नियंत्रण में है. बैठक में महर्षि, गृह मंत्रालय, अर्द्धसैनिक बल और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

गृह मंत्री ने कल राज्य के लोगों से अपील की थी कि शांत रहें और शांति बनाए रखें. हिज्बुल के पोस्टर ब्वॉय 21 वर्षीय वानी के मारे जाने से राज्य में आतंकवाद को बडा झटका लगा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version