नयी दिल्ली: भारत कल युद्ध प्रभावित दक्षिण सूडान के शहर जूबा दो सी-17 सैन्य परिवहन विमान भेजेगा ताकि वहां फंसे 300 से अधिक भारतीयों को निकाला जा सके. इस अभियान का नेतृत्व विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह करेंगे.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘‘जनरल ने एक बार जिम्मेदारी ली है. दो सी-17 विमान कल जूबा जा रहे हैं. जनरल वी के सिंह दक्षिण सूडान से लोगों को निकालने के अभियान का नेतृत्व करेंगे.’ सिंह ने संघर्ष प्रभावित यमन से गत वर्ष करीब चार हजार भारतीयों को निकालने के अभियान की निगरानी की थी.उधर सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने की जानकारी दी. उन्होंने इस ऑपरेशन को " संकटमोचन " नाम दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें