विवादित इसलामिक उपदेशक जाकिर नाइक की प्रेस कॉन्फ्रेंस फिर हुई रद्द

मुंबई : विवादित इसलामिक उपदेशक डॉ जाकिर नाइक का प्रेस कॉन्फ्रेंस एक बार फिर रद्द हो गया है. गुरुवार यानी आज स्काइप के जरिये मीडिया के सामने वह अपना पक्ष रखनेवाले थे. इसके लिए दक्षिण मुंबई में व्यवस्था की गयी थी लेकिन बाद में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया हालांकि यह प्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 9:55 AM
an image

मुंबई : विवादित इसलामिक उपदेशक डॉ जाकिर नाइक का प्रेस कॉन्फ्रेंस एक बार फिर रद्द हो गया है. गुरुवार यानी आज स्काइप के जरिये मीडिया के सामने वह अपना पक्ष रखनेवाले थे. इसके लिए दक्षिण मुंबई में व्यवस्था की गयी थी लेकिन बाद में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया हालांकि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द क्यों किया गया है इसकी खबर अभी सार्वजनिक नहीं की गई है.

उधर, मुंबई पुलिस नाइक के संबंध में अपनी रिपोर्ट अगले हफ्ते शुरू हो रहे महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के पहले राज्य सरकार को सौंप देगी. गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने नाम उजागर नहीं करने के अनुरोध के साथ कहा कि मीडिया रिपोर्टों के विपरीत मुंबई पुलिस से जाकिर नाइक को कोई क्लीन चिट नहीं दी गयी है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और राज्य विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने के पहले सरकार को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है. नाइक अभी विदेश में हैं और वह गुरुवार को स्काइप के जरिये मीडिया से बात करेंगे. इसके लिए दक्षिण मुंबई के एक छोटे हाल में व्यवस्था की गयी है.

आयोजकों ने आरोप लगाया था कि शहर के होटलों को मीडिया से बातचीत के लिए जगह नहीं मुहैया कराने का पुलिस से निर्देश दिया गया था. आयोजकों ने एक विज्ञप्ति में यह आरोप लगाया लेकिन बाद में पीछे हट गये. नाइक के एक सहयोगी ने शुरू में एक बयान में कहा कि जो हो रहा है, वह अनुचित है. जाहिर तौर पर, मुंबई में होटलों को डॉ जाकिर नाइक के संवाददाता सम्मेलन के लिए स्थान नहीं देने को कहा गया है. कम से कम चार होटलों ने उपलब्धता की पुष्टि के बाद, तो कुछ ने बुकिंग के बाद, रद्द कर दिया. हमने मीडिया को आमंत्रण भी भेज दिया था.’

उन्होंने बयान में दावा किया कि एक होटल के प्रबंधक ने आयोजकों से कहा कि पुलिस ने उन्हें जाकिर नाइक के संवाददाता सम्मेलन के लिए जगह नही देने का निर्देश दिया है. बाद में वह अपने बयान से पलट गये. उन्होंने एक अन्य बयान में कहा, ‘मुझे बताया गया है कि हम आश्वस्त नहीं हैं कि किसके निर्देश पर होटल नाइक के संवाददाता सम्मेलन के लिए जगह देने से इनकार कर रहे हैं. लेकिन पिछले 1.5 दिनों में कम से कम चार होटलों ने जगह देने से इनकार किया है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version