नयी दिल्ली : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा ने आज कहा कि उनकी किताब ‘करेज एंड कमिटमेंट’ को लेकर ‘‘विवाद’ पैदा करने की कोशिशों से वह ‘‘दुखी’ हैं. उन्होंने साफ किया कि इस किताब में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला नहीं किया है. अल्वा ने एक बयान में कहा, ‘‘यह किताब मेरी जिंदगी की कहानी भर है – जिसमें 1942 से 2014 तक के उतार-चढाव का बयान किया गया है. इसका मकसद यह दिखाना था कि कैसे एक अल्पसंख्यक, एक छोटे शहर की मध्यमवर्गीय परिवार की महिला पली-बढी और अपने जमाने की उथल-पुथल भरी राजनीति में टिकी रही, जबकि उसके पास न तो धनबल था और न ही कारोबारी लॉबी का समर्थन.
संबंधित खबर
और खबरें