संसदीय मामले पर कैबिनेट समिति में फेरबदल: स्मृति बाहर, जावेड़कर की इंट्री

नयी दिल्ली : संसदीय मामले पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) में फेरबदल की गयी है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को विशेष आमंत्रित के तौर पर इस समिति से हटा दिया गया है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय में उनके उत्तराधिकारी प्रकाश जावेडकर को प्रोन्नत कर इसका सदस्य बनाया गया है.... इसी हफ्ते केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 10:00 AM
an image

नयी दिल्ली : संसदीय मामले पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) में फेरबदल की गयी है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को विशेष आमंत्रित के तौर पर इस समिति से हटा दिया गया है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय में उनके उत्तराधिकारी प्रकाश जावेडकर को प्रोन्नत कर इसका सदस्य बनाया गया है.

इसी हफ्ते केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुकीं अल्पसंख्यक मामले मंत्री नजमा हेपतुल्ला अब इस पैनल की सदस्य नहीं रहीं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में हाल के फेरबदल में ईरानी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय से हटा कर कपड़ा मंत्रालय में भेज दिया गया था.

रविशंकर और अहलूवालिया की इंट्री, गौड़ा व रुडी बाहर: नये कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस पैनल में अपने पूर्ववर्ती डीवी सदानंद गौड़ा का स्थान लिया है. संसदीय कार्य राज्यमंत्री पद से हटाये गये राजीव प्रताप रुडी भी विशेष आमंत्रित के रूप में समिति से बाहर कर दिये गये हैं. उनका स्थान एसएस अहलूवालिया ने लिया है, जो अब मंत्रालय में जूनियर मंत्री हैं. राज्य मंत्री पीपी चौधरी व संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी विशेष आमंत्रित सदस्य हैं.

सीसीपीए पर एक नजर
गृहमंत्री की अध्यक्षतावाली सीसीपीए को संसद सत्र की तारीखों की सिफारिश करने का अधिकार है. उसमें तीन विशेष आमंत्रित समेत 11 सदस्य हैं. उसके अन्य सदस्य केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, एम वेंकैया नायडू, रामविलास पासवान, अनंत कुमार हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version