नयी दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज कहा कि लोकसभा दस्तावेजों के डिजिटलीकरण से 1000 से अधिक पेड़ों को बचाने में मदद मिली. लोकसभा को काजगरहित बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासों पर जोर देते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि इसका उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण करना है, साथ ही सदस्यों के लिए ई-पोर्टल के शुभारंभ भी की. संसद भवन इमारत में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने बताया, ‘‘ सदन में पेश होने वाले विभिन्न समितियों की रिपोर्ट की प्रतियों की संख्या काफी कम की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें