आइएसआइएस में भर्ती करने के आरोप में जाकिर नाइक का PRO गिरफ्तार
मुंबई : महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते और केरल पुलिस के एक संयुक्त दल ने विवादास्पद इस्लामी प्रवचनकर्ता जाकिर नाइक के पीआरओ को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की गिरफ्तारी कोच्चि में उसके खिलाफ दर्ज एक मामले में की गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जाकिर नाइक के आईआरएफ फाउन्डेशन से […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 7:23 AM
मुंबई : महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते और केरल पुलिस के एक संयुक्त दल ने विवादास्पद इस्लामी प्रवचनकर्ता जाकिर नाइक के पीआरओ को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की गिरफ्तारी कोच्चि में उसके खिलाफ दर्ज एक मामले में की गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जाकिर नाइक के आईआरएफ फाउन्डेशन से जुडे अरशद कुरैशी को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.
उसके खिलाफ कोच्चि में आईपीसी की धारा 120 बी :आपराधिक साजिश: और धारा 153 ए :समूहों के बीच शत्रुता फैलाने: के साथ-साथ गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे नवी मुंबई की बेलापुर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 25 जुलाई तक केरल पुलिस की ट्रांजिट रिमांड में भेज दिया गया. केरल पुलिस अब उसे कोच्चि की अदालत में पेश करेगी.
Maharashtra ATS & Kerala police in a joint operations arrest a youth associated with Zakir Naik's organisation IRF in Navi Mumbai area
अरशद कुरैशी पर आरोप है कि उसने केरल की एक लडकी का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया और उसे आतंकी संगठन आदएसआइएस में शामिल होने के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि उक्त युवती का नाम मरियम है जो ईसाई थी बाद में उसने अपना धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम धर्म अपना लिया.
आपको बता दें कि केरल से गुम हुई मरियम के भाई ने बताया था कि उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर आइएसआइएस में शामिल करने की कोशिश की गई थी. उसने बताया था कि इसके पीछे कुरैशी और उसके जीजा का हाथ है. इसी बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है. मरियम के भाई ने बताया कि कुरैशी कई धर्मों की तुलना करता था और इस्लाम को श्रेष्ठ बताता था. मरियम के भाई के बयान के बाद उसके जीजा पर भी केस दर्ज किया जा चुका है.