चड़ीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भूमि आवंटन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामला दर्ज किया है. इससे हुड्डा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. हुड्डा के अलावे ईडी ने असोसिऐटेड जर्नल्स लिमिटेड के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. ईडी ने हुड्डा समेत कई और भी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उल्लेखनीय है कि हुड्डा पर 2005 में असोसिऐटेड जर्नल्स लिमिटेड को पंचकुला में एक भूखंड को फिर से आवंटित करने का आरोप लगा है. इससे पहले हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने भी हुड्डा सहित शहरी विकास प्राधिकरण के 4 अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज किया था.
संबंधित खबर
और खबरें