हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ ED ने दर्ज किया मामला

चड़ीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भूमि आवंटन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामला दर्ज किया है. इससे हुड्डा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. हुड्डा के अलावे ईडी ने असोसिऐटेड जर्नल्स लिमिटेड के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. ईडी ने हुड्डा समेत कई और भी कांग्रेस नेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 1:04 PM
an image

चड़ीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भूमि आवंटन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामला दर्ज किया है. इससे हुड्डा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. हुड्डा के अलावे ईडी ने असोसिऐटेड जर्नल्स लिमिटेड के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. ईडी ने हुड्डा समेत कई और भी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उल्लेखनीय है कि हुड्डा पर 2005 में असोसिऐटेड जर्नल्स लिमिटेड को पंचकुला में एक भूखंड को फिर से आवंटित करने का आरोप लगा है. इससे पहले हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने भी हुड्डा सहित शहरी विकास प्राधिकरण के 4 अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज किया था.

मामला दर्ज होने के बाद इस मामले मे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा समेत अनेक कांग्रेसी नेता कानूनी घेरे में आ गए है. ईडी इस मामले में पंचकूला स्थित एजेएल की इमारत को भी जब्त कर सकता है. पहली बार किसी केन्द्रीय जांच एजेंसी ने कांग्रेस की नामी संस्था के खिलाफ सीधा मुकदमा दर्ज किया है.

ईडी जानना चाहती है कि आखिर किस के दवाब में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा साल 2004 से लेकर साल 2014 तक अपना फैसला बदलते रहे. कानूनी विभाग की सलाहों को भी दरकिनार कर एजेएल को फायदा पहुंचाते रहे. आरोप है कि एजेएल को प्लांट आवंटन से लेकर उसके निर्माण कार्य कराने को लेकर लगातार छूट दी जाती रही.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version