जर्मनी में गोलीबारी में कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ : सुषमा

नयी दिल्ली : जर्मनी में म्यूनिख के एक व्यस्त मॉल में हुए हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ. इस हमले में नौ लोग मारे गए हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘मैंने जर्मनी में हमारे राजदूत गुरजीत सिंह से बात की है. उन्होंने मुझे सूचित किया कि म्यूनिख में हुए हमले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 11:44 AM
an image

नयी दिल्ली : जर्मनी में म्यूनिख के एक व्यस्त मॉल में हुए हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ. इस हमले में नौ लोग मारे गए हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘मैंने जर्मनी में हमारे राजदूत गुरजीत सिंह से बात की है. उन्होंने मुझे सूचित किया कि म्यूनिख में हुए हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ.’ एक किशोर जर्मन-ईरानी बंदूकधारी ने कल मॉल में गोलीबारी करके नौ लोगों की हत्या कर दी थी और इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. बंदूकधारी हमलावर ने कल शाम पहले मैकडॉनल्ड के एक रेस्तरां में गोलीबारी की और फिर उसने सड़क पर गोलियां चलाईं. इसके बाद उसने ओलंपिया मॉल में हमला किया.

इस हमले में नौ लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए. म्यूनिख में भारत के वाणिज्य दूतावास ने म्यूनिख में भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे बाहर जाने से बचे. वाणिज्य दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है जिस पर फोन करके भारतीय नागरिकों की सलामती के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. गौरतलब है कि जर्मनी के म्यूनिख शहर के एक व्यस्त मॉल में एक 18 साल के युवक ने गोलीबारी की जिसमें करीब 9 लोगों की मौत हो गयी. बाद में हमलावर ने स्वयं को भी गोली मार ली.

जर्मन पुलिस के हवाले से यूरोप में आम नागरिकों पर बमुश्किल एक सप्ताह में यह तीसरा हमला है. ओलंपिया (ओईजेड) मॉल में हुए इस हमले के कारण दुकानदार घबराहट में इधर उधर भागने लगे. विशिष्ट पुलिस ने हमलावर का पता लगाने के लिए एक व्यापक अभियन शुरू किया. पुलिस शुरुआत में ऐसा समझ रही थी कि यह हमला तीन लोगों ने किया है. पुलिस प्रमुख हुबर्ट्स एंड्रिया ने संवाददाताओं ने कहा, ‘अपराधी 18 वर्षीय जर्मन-ईरानी था जो म्यूनिख का रहने वाला था.’

बंदूकधारी के पास दोहरी नागरिकता थी और उसका ‘कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था.’ उन्होंने कहा, ‘इस अपराध को अंजाम देने के पीछे की वजह के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा है.’ ताजा आधिकारिक आंकडे के अनुसार कल शाम शुरू हुई गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई है और 21 लोग घायल हो गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version