… और जारी कर दिया नरेंद्र मोदी के नाम पर हेड कांस्टेबल की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड

लखनऊ : सरकारी कामकाज में त्रुटि की खबर तो हमारे देश में आम है, मतदाता पहचान पत्र में होने वाली अशुद्धि इसका प्रमाण है. लेकिन पिछले दिनों एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लापरवाही की हदें पार कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की ओर से हेड कांस्टेबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 12:53 PM
an image

लखनऊ : सरकारी कामकाज में त्रुटि की खबर तो हमारे देश में आम है, मतदाता पहचान पत्र में होने वाली अशुद्धि इसका प्रमाण है. लेकिन पिछले दिनों एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लापरवाही की हदें पार कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की ओर से हेड कांस्टेबल की भर्ती की जा रही थी और इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भी एक एडमिट कार्ड जारी किया गया.

कार्ड रामपुर ग्रुप सेंटर से जारी हुआ. यह एडमिट कार्ड सीआरपीएफ की वेबसाइट पर भी मौजूद था. इस एडमिट कार्ड में नरेंद्र मोदी की तसवीर और लगी थी और उनका नाम लिखा था. मीडिया में खबर आने के बाद एडमिट कार्ड को वेबसाइट से हटा दिया गया. हालांकि मीडिया में खबर आने के बाद इस एडमिट कार्ड को सीआरपीएफ की वेबसाइट से हटा दिया गया. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है जल्दी ही दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version