नयी दिल्ली : राज्यसभा में आज मध्यप्रदेश में गौ रक्षा के नाम पर महिलाओं पर हुए हमले को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया कि इस राज्य में भाजपा का शासन है और इन दिनों महिलाओं और दलितों पर इन राज्यों में हमले बढ़ गये हैं. इस मामले को लेकर मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद में बयान दिया. उनके बयान के बाद भी हंगामा शांत नहीं हुआ. अब इस मामले पर राज्य सरकार के साथ-साथ पार्टी घिरती नजर आ रही है. भाजपा नेताओं के बयान में किसी एक पक्ष पर बात नहीं की जा रही. अलग-अलग नेता इस मामले को अपने तरीके से देख रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें