सेवाकर विभाग 18 अगस्त को फिर करेगा माल्या के जेट की नीलामी
मुंबई : सेवाकर विभाग संकटग्रस्त कारोबारी विजय माल्या के जेट विमान की 18 अगस्त को एक बार फिर नीलामी करेगा. यह नीलामी संभवत: कम आरक्षित मूल्य पर होगी. विभाग इससे पहले भी इसकी नीलामी का आयोजन कर चुका है लेकिन उसमें उसे बेहतर मूल्य पाने में सफलता नहीं मिली.... पहली नीलामी में विजय माल्या के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 9:54 PM
मुंबई : सेवाकर विभाग संकटग्रस्त कारोबारी विजय माल्या के जेट विमान की 18 अगस्त को एक बार फिर नीलामी करेगा. यह नीलामी संभवत: कम आरक्षित मूल्य पर होगी. विभाग इससे पहले भी इसकी नीलामी का आयोजन कर चुका है लेकिन उसमें उसे बेहतर मूल्य पाने में सफलता नहीं मिली.