माल्या की संपतियों की कुर्की शुरू करेगा प्रवर्तन निदेशालय

मुंबई : संकट में फंसे शराब उद्यमी विजय माल्या कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी में मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में आज पीएमएलए अदलत में पेश नहीं हुए जिससे लगता है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) माल्या के खिलाफ संपत्ति की कुर्की की नयी कार्रवाई शुरु करेगा.... अदालत ने दिया था पेश होने का आदेश नहीं आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 8:07 PM
feature

मुंबई : संकट में फंसे शराब उद्यमी विजय माल्या कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी में मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में आज पीएमएलए अदलत में पेश नहीं हुए जिससे लगता है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) माल्या के खिलाफ संपत्ति की कुर्की की नयी कार्रवाई शुरु करेगा.

अदालत ने दिया था पेश होने का आदेश नहीं आये माल्या

अदालत ने पिछले महीने माल्या के खिलाफ प्रोक्लेमेशन आदेश जारी कर उन्हें आज 11 बजे पेश होने को कहा था. अदालत ने कहा था कि माल्या ‘कानून से भाग’ रहे हैं और गिरफ्तारी से बचाने के लिए खुद को छुपाने रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने विभिन्न दैनिक अखबारों में यह प्रकाशित किया था कि अदालत ने माल्या के खिलाफ विशेष पीएमएलए अदालत में पेश होने का आदेश जारी किया है.

अपराधी घोषित किये जाने की संभावना

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एजेंसी अब आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए माल्या की और संपत्तियों की कुर्की करेगी . वहीं अदालत के समन पर पेश नहीं होने के लिए माल्या को घोषित अपराधी घोषित किए जाने की संभावना है. यह प्रोक्लेमेशन आदेश विशेष मनी लाड्रिंग रोधक अदालत ने 14 जून को सीआरपीसी की धारा 82 के तहत जारी किया था. प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत से यह आदेश जारी करने का आग्रह किया था. निदेशालय आईडीबीआई-किंगफिशर के 900 करोड़ रुपये केऋण मामले में माल्या की भूमिका की जांच कर रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version