प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सभा से बिल पास होने के बाद ट्वीट कर सभी पार्टी के नेताओं और सांसदों को बधाई दी. उन्होंने कहा, 21वीं सदी के लिए भारत को अप्रत्यक्ष कर प्रणाली देने के अभूतपूर्व फैसले पर हमारे सांसदों को बधाई मिलनी चाहिए.
सदन में चर्चा के दौरान विपक्ष ने बिल का समर्थन तो किया लेकिन जीएसटी की दर 18 प्रतिशत से नीचे रखने की मांग की. इधर जीएसटी बिल राज्यसभा से पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाईयों का तांता लग गया है. सोशल मीडिया में मोदी सरकार को हर ओर से बधाई मिल रही है.
इस मामले में सबसे आगे रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह. रमन सिंह ने बधाई देते हुए कहा, जीएसटी बिल राज्यसभा से पास होने पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाई देता हूं. भारत के आर्थिक सुधारों की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने भी प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाई दी.