नयी दिल्ली: सऊदी अरब ने छंटनीग्रस्त हजारों भारतीय श्रमिकों के समक्ष कठिनाइयों का निराकरण करने के लिए एक संकट प्रबंधन समूह का गठन किया है. वहीं, भुगतान नहीं की गई मजदूरी के संबंध में उनके दावों की जांच के लिए एक अलग समिति गठित की गई है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा कि ‘मानवीय मुद्दे’ से ‘अत्यंत एहतियात’ से निपटा जा रहा है और सऊदी सरकार के कदमों को ध्यान में रखा जा रहा है. सऊदी सरकार ने भारत को कहा है कि उसने वैसे श्रमिक जो अपने मुल्क वापस लौटना चाहते हैं, उनकी वापसी की प्रक्रिया को तेज कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें